एप्पल ने आईफोन 11 सीरीज के तीनों फोन लॉन्च कर दिए हैं। इसमें दो iPhone 11 Pro, 11 Pro Max सबसे धांसू है। इस बार एप्पल ने आईफोन के कैमरे पर ज्यादा काम किया है। iPhone 11 Pro, 11 Pro Max में पहली बार तीन रियर कैमरे दिए गए हैं। तीनों की जबरदस्त खासियत है। आईफोन 11 सीरीज के फोन छह कलर में मौजूद होंगे। आइए आपको iPhone 11 Pro, 11 Pro Max के कैमरे की खासियत बताते हैं।
8TH और 10TH पास लोगों के लिए बिहार के इस डिपार्टमेंट ने निकाली है बम्बर वेकेंसी
iPhone 11 Pro Max में सबसे बड़ी डिस्प्ले दी गई है। इसमें सुपर रेटिन XDR डिस्प्ले दी गई है। इस बार आईफोन में फास्ट चार्जिंग फीचर दिया गया है। iPhone 11 Pro के बॉक्स में 18W का फास्ट चार्जर दिया जाएगा। इवेंट के दौरान कंपनी फोन के बारे में ब्रीफ करने के दौरान सबसे ज्यादा कैमरा के बारे में ही जानकारी दी।
इसके साथ ही iPhone Pro सीरीज से 4K रिकॉर्डिंग होगी। iOS 13 में फोटो और वीडियो एडिटिंग के फीचर्स दिए गए हैं। कैमरा से जुड़े कई ऐप्स यूज किए जा सकते हैं।
iPhone 11 Pro के कैमरा की बात करें तो 12 मेगापिक्सल मेन कैमरा.F1.8 lens, 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड कैमरा F2.4 lens और 12 जूम लेंस कैमरा F2.0 lens है। वह 4 एक्स ऑप्टिकल जूम भी दिया गया है।
iPhone 11 Pro में डिप फ्यूजन कैमरा फीचर दिया गया है। ये लो लाइट फोटोग्रॉफी के लिए है। गूगल ने पहले ही नाइट साइट फीचर दिया था ये ऐसा ही है। ये 9 फोटो क्लिक करके एक में मर्ज करने का काम करता है।
इसके साथ ही कीमत की बात करें तो iPhone 11 Pro की शुरुआती कीमत 999 डॉलर है। iPhone 11 Pro Max की कीमत 1099 डॉलर है। अगर भारतीय रुपये के हिसाब से देखें तो दोनों की फोन की कीमत भारत में एक लाख रुपये से ज्यादा होगी।