अपनी दमदार पर्सनालिटी और फिल्मों में जबरदस्त एक्शन के दम पर बॉलीवुड में कई सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाले अभिनेता टाइगर श्रॉफ को आप सभी जानते हैं. टाइगर श्रॉफ बॉलीवुड के उन अभिनेताओं में शामिल है जो किसी विवादों से दूर हमेशा अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में रहते हैं. इसलिए आज हम आप लोगों को टाइगर श्रॉफ की आने वाली एक धाकड़ फिल्म बागी-3 के बारे में बताने जा रहे हैं जो काफी समय से चर्चा में है.
8TH और 10TH पास लोगों के लिए बिहार के इस डिपार्टमेंट ने निकाली है बम्बर वेकेंसी
अहमद खान के निर्देशन और साजिद नाडियाडवाला के निर्माण में बन रही है एक एक्शन थ्रिलर फिल्म बताई जा रही है जिसमें टाइगर श्रॉफ, रितेश देशमुख और श्रद्धा कपूर लीड रोल में दिखाई देने वाली है. परंतु आप लोगों को बता दें कि टाइगर श्रॉफ के साथ इस फिल्म में साउथ फिल्मों के एक्शन हीरो सुधीर बाबू भी एक अहम किरदार में दिखाई देने वाले हैं. यह फिल्म अपनी सफल सीरीज और स्टार कास्ट की वजह से बेहद चर्चा में बनी हुई है.
दरअसल आप लोगों को बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि जब टाइगर श्रॉफ और सुधीर बाबू किसी फिल्म में साथ दिखाई देने वाले हैं. बता दें कि दोनों इससे पहले साल 2016 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म बागी में भी साथ काम कर चुके हैं. हालांकि अब देखना यह है कि दर्शक एक बार फिर इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ और सुधीर बाबू की जोड़ी को कितना पसंद करते हैं. शानदार कहानी और एक्शन से भरपूर इस फिल्म को 6 मार्च 2020 को रिलीज किया जाएगा.