वह महिलाएं बेहद भाग्यशाली होती हैं जिन्हें मां बनने का सुख प्राप्त होता है. गहर में एक बच्चे के जन्म लेने पर पूरा परिवार खुशियां मनाता है. ऐसे समय में एक पिता की भी खुशी का ठिकाना नहीं रहता. लेकिन उस वक्त एक पिता पर क्या गुजरती होगी जब उसे इस बात का पता चले कि उसकी पत्नी पहले भी किसी और से गर्भवती हो चुकी है. जाहिर सी बात है उसे बुरा लगेगा. आपको यह जानकर काफी हैरानी होगी कि बॉलीवुड में भी कई ऐसी अभिनेत्रियां मौजूद हैं जो शादी से पहले अपने बॉयफ्रेंड से प्रेग्नेंट हो चुकी हैं. इसके बावजूद उनकी शादी मशहूर लोगों से हुई और अब वह उनके साथ खुशहाल जीवन बीता रही हैं. हैरानी की बात है कि सच जानने के बावजूद उनके होने वाले पतियों ने उनका हाथ थामा.
1. सेलिना जेटली
मिस इंडिया रह चुकी सेलिना जेटली शादी से पहले ही अपने बॉयफ्रेंड से प्रेग्नेंट थी इसलिए उन्होंने एबॉर्शन का सहारा लिया था. इसके बाद उन्होंने पीटर हग को डेट किया और कुछ समय बाद उन्हीं से शादी की. रिपोर्ट्स की मानें तो पीटर को पहले से ही सेलिना के प्रेगनेंसी के बारे में पता था. इसके बावजूद उन्होंने सेलिना से शादी की. बता दें, पीटर का दुबई में सिंगापुर में होटल का बिज़नेस है.
2. कोंकणा सेन शर्मा
कोंकणा सेन शर्मा बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की एक मशहूर अभिनेत्री हैं. खबरों की माने तो रणवीर शोरी से शादी करने से पहले कोंकणा किसी और को डेट किया करती थीं और वे उनसे प्रेग्नेंट भी हो गयी थीं. बाद में उन्होंने रणवीर शोरी को डेट किया और उनसे फिर उनसे शादी कर ली. फ़िलहाल दोनों का तलाक हो चुका है और कोंकणा अकेले ही अपने बेटे की परवरिश कर थी हैं.
3. सारिका
अभिनेत्री सारिका कमल हासन के प्यार में पड़ने से पहले वह अपने बॉयफ्रेंड से प्रेग्नेंट हो चुकी थी. लेकिन हालातों को देखते हुए उन्हें एबॉर्शन का सहारा लेना पड़ा. ये बात जानते हुए भी कमल हासन ने उनसे शादी की और बाद में जाकर उनकी दो बेटियां हुईं.
4. अमृता अरोड़ा
अमृता अरोड़ा अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा की छोटी बहन हैं. अमृता अरोड़ा ने साल 2009 में बिज़नेसमैन शकील लदाक से शादी की थी. ख़बरों की मानी जाए तो अमृता के बारे में भी कहा जाता है कि वो शादी से पहले ही अपने ब्वॉयफ्रेंड से प्रेग्नेंट हो गयी थीं. शादी के बाद उन्होंने तुरंत घोषणा भी कर दी थी कि वह मां बनने वाली हैं. दरअसल शादी से पहले उनके बॉयफ्रेंड उनके पति शकील ही थे.