ये बातें तो आप भी सुनते आ रहे होंगे कि भगवान हर जगह बसे है अब चाहे भारत हो या पाकिस्तान। आप सोच रहे होंगे हम पाकिस्तान की क्यों बात कर रहे हैं तो बता दे कि पाकिस्तान के एक मंदिर से खुदाई के दौरान ऐसी बेशकीमती मुर्तियां मिली है जिसपर किसी को यकीन नहीं हो रहा।
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, ये मुर्तियां कराची के सोल्जर बाजार के पसिद्ध श्री पुंज मुखी हनुमान मंदिर की खुदाई के दौरान मिली। इन प्राचीन मूर्तियों को बेशकीमती बताया गया है।
मूर्तियां पीले पत्थर से बनाई गई है और इन पर सिंदूर के निशान देखे जा सकते हैं। इसके अलावा खुदाई के दौरान इन मूर्तियों के साथ एक हवन कुंड और छोटी सुरंग मिली है जिसमें अस्थि कलश मिला है।
कहा जा रहा है कि यह किसी साधु-संत का है क्योंकि इस कलश के पास व्यक्ति के कुछ निजी सामान मिले है। खुदाई करने वालों का कहना है कि इन्हें देखकर लगता है कि ये 1500 साल पुरानी है।