पीएम नरेंद्र मोदी सरकार में कई बड़े फैसले लिए गए। जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म कर भारतीय जनता पार्टी सरकार ने कश्मीर को भारत का अविभाज्य हिस्सा बना दिया। इस फैसले से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान हैरान रह गए। भारत में भी उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती, फारूक अब्दुल्ला, कांग्रेसी नेता राहुल गांधी जैसे दिग्गजों ने इस फैसले पर विरोध जताया। तीन तलाक, अनुच्छेद 370 के बाद अब बड़ा फैसला लेते हुए मोदी सरकार ने देश में नया मोटर व्हीकल एक्ट भी लागू कर दिया है।
दिल्ली में यातायात पुलिस ने काटे भारी-भरकम चालान
दिल्ली से सटे गुरुग्राम में हाल ही में दिनेश मदान नाम के एक युवक का यातायात पुलिस ने 23,000 रुपये का चालान काट दिया। वहीं दूसरी तरफ एक ऑटो चालक का जिसके पास आरसी, डीएल, पॉल्युशन सर्टिफिकेट, इंश्योरेंस नहीं होने के चलते यातायात पुलिस ने 32,500 रुपये का चालान काट दिया है।
शराब पीकर ट्रैक्टर-ट्रॉली चला रहा था व्यक्ति
हाल ही में हरियाणा के गुरुग्राम में ही यातायात पुलिस ने एक ट्रैक्टर ट्रॉली चालक का भारी भरकम चालान काट दिया है। दरअसल चालक शराब पीकर तेज़ रफ़्तार में ट्रैक्टर चला रहा था। साथ ही उसे 10 नियमों में उल्लंघन का दोषी पाया गया। जिसके बाद यातायात पुलिस ने उसका 59,000 रुपये का चालान काट दिया।