क्रिकेट के खेल में आजकल टी20 फॉर्मेट के आ जाने से इस खेल का नजरिया ही बदल गया है। वनडे क्रिकेट में आजकल बल्लेबाज बड़े बड़े शॉट खेलने से डरते नहीं हैं। यही वजह है कि किसी भी बल्लेबाज के लिए शतक मामूली बात हो गया है। ऐसे में आज हम आपको इस आर्टिकल में उन 5 बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे जिन्होंने वनडे क्रिकेट में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे लंबी पारी खेली है।
5. हर्शल गिब्स
वनडे क्रिकेट में नंबर 3 पर खेलते हुए सबसे लंबी पारी खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं साउथ के खतरनाक बल्लेबाज हर्शल गिब्स जिन्होंने मार्च 2006 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 111 गेंदों में 175 रन की शानदार पारी खेली थी।
4. विराट कोहली
इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली जिन्होंने मार्च 2012 को पाकिस्तान के खिलाफ अपने वनडे करियर का सबसे बड़ा स्कोर बनाया था। विराट कोहली ने इस मैच में नंबर 3 पर खेलते हुए 148 गेंदों में 183 रन की शानदार पारी खेली थी।
3. महेंद्र सिंह धोनी
इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और वर्तमान विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ अक्टूबर 2005 को 145 गेंदों में नाबाद 183 रन की शानदार पारी खेली थी। इस पारी के दौरान धोनी ने 15 चौके और 10 छक्के लगाए थे।
2. फाफ डू प्लेसिस
इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं साउथ अफ्रीका की खतरनाक बल्लेबाज फाफ डू प्लेसिस जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ फरवरी 2017 को 141 गेंदों में 185 रन की शानदार पारी खेली थी, इस शानदार पारी के दौरान फाफ डू प्लेसिस 16 चौके और 3 छक्के लगाए थे।
1. चार्ल्स कोवेंट्री
वनडे क्रिकेट में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड जिंबाब्वे के खतरनाक बल्लेबाज चार्ल्स कोवेंट्री के नाम है जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ अगस्त 2009 को 156 गेंदों में नाबाद 194 रन की शानदार पारी खेली थी।