
1. रहकीम कॉर्नवॉल
भारत के खिलाफ टेस्ट मैच खेल रहे 26 वर्षीय इस कैरीबियाई खिलाड़ी का शरीर काफी भारी भरकम है। रहकीम कॉर्नवॉल का वजन लगभग 140 किलो है।

2. जेसी राइडर
न्यूज़ीलैंड के पूर्व टॉप आर्डर बल्लेबाज रहे जेसी राइडर भी भारी भरकम खिलाड़ियों में से एक है। इनका वजन बाकी खिलाड़ियों से कम नहीं रहा है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जेसी राइडर को भी भारी भरकम खिलाड़ियों में गिना जाता है।

3. रमेश पोवार
भारतीय टीम के पूर्व स्पिन गेंदबाज रहे रमेश पोवार को कौन नहीं जानता। अपनी गेंदबाजी के अलावा अपने अनफिट शरीर को लेकर चर्चाओं में रहे पोवार भी भारी भरकम खिलाड़ियों की गिनती में आते हैं।

4. डवेन लेवेरॉक
सूची में दूसरा नाम बरमूडा के क्रिकेटर रहे डवेन लेवेरॉक का आता है, इनका वजन 130 किलो के आसपास है। यह दूसरे सबसे ज्यादा वजन वाले क्रिकेटर हैं।

5. इंजमाम उल हक
पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर इंजमाम उल हक का नाम भी इस सूची में है, वह काफी ज्यादा भारी भरकम कद काठी वाले खिलाड़ी रहे हैं। इंजमाम अपनी खराब फिटनेस और मोटापे के चलते कई दफा चर्चा में भी रहे।
loading...