एक तरफ पीएम नरेंद्र मोदी सरकार ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म कर ऐतिहासिक निर्णय लिया। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान समेत उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती, फारूक अब्दुल्ला, कांग्रेसी नेता राहुल गांधी ने भी इस फैसले पर विरोध जताया। दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी सरकार द्वारा संशोधित किये गए मोटर व्हीकल एक्ट के लागू होते ही यातायात पुलिस की सख्ती ने जनता की हालत पस्त कर दी है।

नए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालान की रकम इतनी ज्यादा बढ़ा दी गयी है कि सुनकर ही जनता के होश उड़ जाते हैं। हाल ही में एक ऐसा वाकिया सामने आया है जिसमें एक युवक पर यातायात पुलिस ने 23,000 रुपये का चालान काट दिया है। यह घटना दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम की है।

जानिए क्या बोला शख्स
जैसे ही यातायात पुलिस ने शख्स पर 23,000 रुपये का चालान काटा, उसने चालान की रकम भरने से इंकार कर दिया। दिनेश मदान नाम के यह शख्स मूल रूप से दिल्ली के गीता कॉलोनी के निवासी हैं। जुर्माना लगते ही शख्स बोला कि उसकी तो स्कूटी की मौजूदा कीमत ही कुल 15,000 रुपये है। ऐसे में वह जुर्माना भरेगा ही नहीं।
loading...