क्रिकेट: दोस्तों हम आपको बता दें की इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच लाॅर्ड्स में एकमात्र टेस्ट मैच था|जिसमे कई अनोखे रिकॉर्ड बने थे|
जंहा इंग्लैंड की टीम पहली पारी 85 रन पर सिमट गई। वहीं दूसरे दिन दूसरी पारी में इंग्लैंड के 11वें नंबर के बल्लेबाज जैक लीच ने इतिहास रच दिया था|

दरअसल बात ये थी कि इंग्लैंड ने गेंदबाज जैक लीच को नाइटवाॅच मैन के रूप में भेजा था| जैक ने बैटिंग के लिए मुश्किल इस पिच में न सिर्फ अपना विकेट बचाए रखा बल्कि 92 रन की पारी खेलकर विश्व रिकाॅर्ड बना दिया।

जैक लीच दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए जिन्होंने नाइटवाॅच मैन बनकर ओपनिंग करते हुए अर्धशतक बनाया| हालांकि वह आठ रन से शतक से चूक गए वरना एक इतिहास और बन जाता।
loading...