1. देखिए होटल में ठहरने आए एक कपल ने रूम की क्या हालत कर दी है, अच्छे भले रूम को पूरा खराब करके रख दिया है। यह तस्वीर देख कर तो कोई भी होटल वाला नहीं चाहेगा कि ऐसे लोग उनके होटल में ठहरने आए।
2. इस होटल में ठहरने आए बच्चों ने तो पूरा सोफा ही खराब कर दिया है और बच्चों से ज्यादा गलती इनके माता-पिता की है जिन्होंने बच्चों को ऐसा करने से रोका भी नहीं। यह दृश्य देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि लोग कितने गैर जिम्मेदार रहते हैं।

3. इस होटल में फ्री कोल्ड ड्रिंक की व्यवस्था दी गई है जिस व्यवस्था का फायदा यह बच्चा कुछ ज्यादा ही उठा रहा है देखे कैसे यह पूरा मग भर के पेप्सी ले जा रहा है, वाकई में ऐसे लोगों को तो होटल में ठहरना ही नहीं चाहिए। ऐसे लोगों के कारण ही होटल अच्छी व्यवस्थाएं देने में कतराते हैं।

4. जब होटल का कर्मचारी इस बालकनी में आया तो उसे पता चला कि होटल में ठहरे हुए दो जने रूम का मिनी फ्रिज अपनी कार में डालकर ले जा रहे हैं, वाकई में ऐसे चोरों को तो कोई भी अपने होटल में ठहरने नहीं देगा।

5. होटल से चेक आउट करने के बाद जब रूम सर्विस वाला रूम चेक करने गया तो उसे यह नजारा देखने को मिला जहां एक व्यक्ति ने नाखून काटकर टेलीफोन पर ही छोड़ दिए। अब ऐसे लोगों को कौन होटल में जगा देगा जो अपनी गंदगी भी साफ नहीं कर सकते।

loading...