
अबतक आपने पानी का एटीएम भी देखा होगा साथ ही रुपयों का भी एटीएम देखा होगा लेकिन आज हम जिस एटीएम की बात करने जा रहें हैं वे बेहद ही खास हैं। दरअसल, ये फूड एटीएम हैं। जी हां सूरत रेलवे स्टेशन के बाहर एक रेस्टोरेंट हैं जहां इस एटीएम की स्थापना की गयी हैं।
आपको बता दें की इस एटीएम की स्थापना इसलिए की गयी हैं क्योंकि जो लोग रेस्टोरेंट या होटल में ज्यादा कीमत के चलते खाना नहीं खा पाते हैं ये एटीएम उन्हीं जरूरतमंद लोगों के लिए लगायी गयी हैं। इतना ही नहीं इस एटीएम में दाल,चावल,सब्जी एंव पीने का पानी भी उपलब्ध हैं वह भी बहुत कम कीमत में, और सारी चीजें बहुत ही फ्रेश मिलती हैं।
आपको बता दें की इस एटीएम की स्थापना इसलिए की गयी हैं क्योंकि जो लोग रेस्टोरेंट या होटल में ज्यादा कीमत के चलते खाना नहीं खा पाते हैं ये एटीएम उन्हीं जरूरतमंद लोगों के लिए लगायी गयी हैं। इतना ही नहीं इस एटीएम में दाल,चावल,सब्जी एंव पीने का पानी भी उपलब्ध हैं वह भी बहुत कम कीमत में, और सारी चीजें बहुत ही फ्रेश मिलती हैं।

इस एटीएम का आइडिया पूजा नामक लड़की को 3 साल पहले आया था। एक दिन शादी अटेंड करने गयी पूजा ने देखा की शादी खत्म होने के बाद जो खाना बच गया तो लोगों ने उसे कूड़ेदान में फेक दिया जहां कुछ बच्चें उस कचरे के ढेर से खाना निकाल कर खां रहे थे। बस क्या था फिर पूजा ने ठान ली की ऐसे लोगों की मदद करनी चाहिए। इतना ही नहीं पूजा ऐसे एटीएम शहर के हर कोने में लगाना चाहती हैं।
loading...