सिंधिया रॉयल हाउस
इस रॉयल्टी को भारत का तीसरा सबसे बड़ा राजघराना माना जाता है। इस राजघराने की मुखिया का नाम ज्योतिराज सिंधिया है और इस राजघराने के सभी सदस्य राजनीति में सक्रिय हैं।
राजकोट का शाही राजघराना

यह भारत का दूसरा सबसे बड़ा राजघराना है इस राजघराने के सभी सदस्य व्यापार और उद्योग में पूरी तरह सक्रिय हैं। यह परिवार पिछले कुछ वर्षों से हाइड्रोकैमिकल और ईंधन रसायन जैसे बड़े व्यवसाय में करोड़ों रुपये का निवेश कर रहा है।
जोधपुर का शाही राजघराना

जोधपुर का शाही महल भारत का सबसे बड़ा राजघराना है।जो भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में बेहद मशहूर है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस महल जैसे घर में 365 कमरे हैं।
loading...