दोस्तों बॉलीवुड फिल्मों में कुछ चीज़ों को बढ़ा चढ़ा कर दिखाया जाता है जो की काफी हद तक भारतीय ऑडियंस अपना चुकी है लेकिन फिर भी कई बार फिल्मों में बिना लॉजिक के सीन दिखा दिए जाते हैं जो लोगों के गले नहीं उतर पाते, आज बात करेंगे कुछ ऐसे ही सीन की।
1) 3 इडियट्स – आमिर खान की सुपर हिट फिल्म 3 इडियट्स लोगों ने बेहद पसंद की लेकिन फिल्म में एक सीन है जहाँ आमिर मोना की डिलीवरी अपने अंदाज़ में करते हैं, ये बात भी समझ में आती है लेकिन बच्चा पैदा होने के बाद सांस नहीं ले रहा होता और आमिर के ‘आल इज वैल’ बोलने से उसकी सांस वापस आ जाती है।

2) ढिशूम – जॉन अब्राहम और वरुण धवन की फिल्म ढिशूम तो आप सब ने देखी ही होगी, फिल्म में विराज शर्मा का किरदार निभा रहे शाकिब का कन्धा उखड़ जाता है और वो इसका बहुत अच्छा ट्रीटमेंट करते हैं, वो जाकर दीवार पर कंधे को दे मारते हैं और बैट लेकर ग्राउंड पर जाते हैं और सेंचुरी मार देते हैं, ये फिल्म देखकर तो विराट कोहली भी हैरान हुए होंगे।

3) जुड़वा २ – वरुण धवन ने इस फिल्म में डबल रोल किया है और ये फिल्म सलमान खान की जुड़वाँ का रीमेक थी, फिल्म में एक सीन है जहां वरुण फुटबॉल को ग्राउंड में किक मारते हैं और वो बॉल सीधे हॉस्पिटल में जाकर विलन के सर पर लगती है और उसकी याददाश्त वापस आ जाती है, बॉल विलन तक पहुँच जाती है भले ही हॉस्पिटल २ किलो मीटर दूर क्यों ना हो।

4) क्लर्क – मनोज कुमार और अशोक कुमार की इस फिल्म में कमाल का चमत्कार दिखाया है जिसे देखकर डॉक्टर हैरान हो सकते हैं, दर असल अशोक कुमार को हार्ट अटैक होता है और उन्हें हॉस्पिटल ले जाने की जगह मनोज कुमार गाना गाने लगते हैं, गाना सुनकर अशोक कुमार ठीक हो जाते हैं।

5) दिया और तूफ़ान – दोस्तों इस फिल्म में तो चमत्कार ही हद हो गई, फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती की मौत हो जाती है, ये ख्खबर सुनकर आशा खुदको नुक्सान पहुंचा लेती है और उसके दिमाग में प्रॉब्लम आ जाती है, सुरेश ओबेरॉय डॉक्टर होते हैं जो आशा का दिमाग बाहर निकालते हैं, उसे माइक्रोवेव में डालते हैं और वो फूल जाता है फिर उसे आशा के दिमाग में दाल देते हैं और आशा चमत्कारिक रूप से ठीक भी होती है और अमर की तरह बर्ताव करने लगती है।

loading...