
जम्मू कश्मीर मामले पर पूरी दुनिया में पाकिस्तान अलग-थलग पड़ चुका है। पीएम नरेंद्र मोदी सरकार ने अनुच्छेद 370 खत्म कर बड़ा फैसला लिया है। लेकिन अब भारतीय जनता पार्टी सरकार के इस फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करने का निर्णय कर लिया है। भारत में भी उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती, फारूक अब्दुल्ला, कांग्रेसी नेता राहुल गांधी जैसे दिग्गजों ने सरकार के इस फैसले पर विरोध जताया है।

अब पीएम नरेंद्र मोदी सरकार ने एक और बड़ा फैसला लेते हुए असम एनआरसी की फाइनल लिस्ट जारी कर दी है। जिसको लेकर ममता बनर्जी, असदुद्दीन ओवैसी जैसे दिग्गज नेताओं ने नाराजगी जाहिर की है। आपको बता दें कि हाल ही में पाकिस्तान के रेल मंत्री ने एक ऐसा बयान दिया है जिससे पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की सरकार आर्मी की कठपुतली है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तानी आर्मी ने उन्हें भारत के खिलाफ बोलने के लिए रखा है।

इमरान खान का बड़ा बयान
पाकिस्तानी रेल मंत्री शेख रशीद अहमद का बयान आते ही पीएम इमरान खान अपनी ही कही हुई बातों से पलटी मार गए। कुछ समय पहले ही उन्होंने भारत को परमाणु हथियार इस्तेमाल करने की धमकी दी थी। लेकिन अब उन्होंने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि,”अब पाकिस्तान पहले भारत के खिलाफ परमाणु हथियारों का इस्तेमाल नहीं करेगा।”
loading...