
क्रिकेट के मैदान में दो अगल टीमों के खिलाड़ियों के एक जैसे दिखने के किस्से खूब चलते रहे हैं। चाहे वो न्यूज़ीलैंड के मार्टिन गुप्टिल और दक्षिण अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन का मिलता चेहरा हो, या फिर दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलियर्स और ट्रेविस हेड की शक्ल। जब भी ये नजारे क्रिकेट के मैदान पर दिखें हैं, तो हर कोई हैरान हुआ है।
क्रिकेट के मैदान में दो अगल टीमों के खिलाड़ियों के एक जैसे दिखने के किस्से खूब चलते रहे हैं। चाहे वो न्यूज़ीलैंड के मार्टिन गुप्टिल और दक्षिण अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन का मिलता चेहरा हो, या फिर दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलियर्स और ट्रेविस हेड की शक्ल। जब भी ये नजारे क्रिकेट के मैदान पर दिखें हैं, तो हर कोई हैरान हुआ है।
अब ताजा मामला सामने आया भारतीय बल्लेबाज मनीष पांडे की तरह दिखने वाले दक्षिण अफ़्रीकी क्रिकेटर का। ये नजारा इंडिया-A और साउथ अफ्रीका-A के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज में देखने को मिला है।

दक्षिण अफ्रीका के जोर्न फोर्च्युइन का चेहरा काफी हद तक मनीष पांडे से मेल खाता है। यहाँ तक की जब फोर्च्युइन हेलमेट लगाकर बल्लेबाजी करते दिखे, तो उनका चेहरा एकदम मनीष पांडे की तरह ही दिख रहा था।

सोशल मीडिया पर भी कई यूजर्स ने उनके और मनीष पांडे की मिलती शक्ल को लेकर बातें करना शुरू कर दीं। हालांकि कुछ यूजर्स का ये भी मानना है दोनों की शक्ल में खास मेल नहीं है। फोर्च्युइन अपनी टीम के लिए मुख्यतः गेंदबाज की भूमिका निभाते हैं।

आपको बता दें इंडिया-A की टीम दक्षिण अफ्रीका-A के खिलाफ 5 मैच की वनडे सीरीज में हिस्सा ले रही है। इंडिया-A ने इस सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पहले दोनों मैचों में जीत हासिल की है।
loading...