Warning: Invalid argument supplied for foreach() in /home/tezzbuz1/public_html/hindi/wp-content/themes/jnews/jnews/class/ContentTag.php on line 47
Warning: Invalid argument supplied for foreach() in /home/tezzbuz1/public_html/hindi/wp-content/themes/jnews/jnews/class/ContentTag.php on line 29

मध्य प्रदेश के शिवपुरी में रहने वाले एक शख्स को इन दिनों अजीबोगरीब स्थिति से गुजर पड़ रहा है. इस शख्स का दावा है कि जैसे ही वो घर से बाहर निकलते हैं, एक कौवा उन पर हमला कर देता है. दरअसल, शिवपुरी के सुमेला गांव के रहने वाले शिवा ने बताया कि जब वो अपने घर से निकलकर होटल में काम करने के लिए बदरवास की ओर जाते हैं, तभी सड़क पर एक कौवा उन पर हमला कर देता है.
शुरुआत में शिवा को लगा कि ये मामूली बात है, लेकिन जब कौवा के हमले नहीं रुके, तो परेशान हो गए. अब वो कौवे से खुद को बचाने के लिए साथ मे एक डंडा लेकर चलने लगे हैं. शिवा का कहना है कि ये घटनाक्रम बीते तीन साल से चल रहा है.
शिवा के मुताबिक आज से तीन साल पहले उनको सड़क किनारे जाल में फंसा कौवे का एक बच्चा दिखा था, जिसको उन्होंने जाल से निकाल दिया था, लेकिन चोट लगने और घायल होने की वजह से उसकी जान नहीं बच पाई थी. शिवा के मुताबिक इस घटना के बाद से ये कौवा उन पर लगातार हमला कर रहा है. जब शिवा घर से बाहर निकलते हैं, तो यह कौवा उन पर हमला कर देता है.
कौवे के बार-बार हमले से शिवा के सिर पर चोंच के कई जख्म हो गए हैं. हालांकि अब साथ मे डंडा लेकर चलने वाला शिवा जानता है कि उसे कैसे खुद को बचाना है?
loading...