Warning: Invalid argument supplied for foreach() in /home/tezzbuz1/public_html/hindi/wp-content/themes/jnews/jnews/class/ContentTag.php on line 47
Warning: Invalid argument supplied for foreach() in /home/tezzbuz1/public_html/hindi/wp-content/themes/jnews/jnews/class/ContentTag.php on line 29

भारत में ऑनलाइन वीडियो गेम की दीवानगी के बारे में किसी को कुछ बताने की जरूरत नहीं है। भारत में PUBG के चक्कर में कितने लोगों की जान गई है और कितने लड़कों ने अपने ही घर में चोरियां की है। PUBG की लत में कईयों को अस्पताल में भी भर्ती कराना पड़ा। वहीं अब लगातार PUBG खेलने के कारण एक 19 साल के बच्चे के दिमाग में खून के थक्के जम गए हैं। आइए जानते हैं पूरा वाकया…

यह पूरा मामला तेलंगाना का है। इस मामले ने एक बार फिर से साबित कर दिया कि ऑनलाइन गेम्स से युवाओं की जिंदगी कैसे बर्बाद हो रही है। तेलंगाना के वनपार्थी जिले में दिन-रात PUBG गेम खेलने के कारण 19 साल के युवक के दिमाग में खून के थक्के जम गए हैं और हालत बिगड़ने के बाद उसे सिटी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है।

रिपोर्ट के मुताबिक पबजी खेलने के कारण बीमार पड़ा छात्र बीएससी सेकंड ईयर में पढ़ाई करता है। डॉक्टर्स के मुताबिक उसका खानपान खराब हो गया है और इसी वजह से अचानक से उसका वजन कम होने लगा था। वह दिन में 6-7 घंटे तक पबजी खेलता था।

26 अगस्त को उसके दायें पैर और हाथ ने काम करना बंद कर दिया था जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान पता चला कि लगातार पबजी खेलने और खराब न्यूट्रिशन की वजह से वह डिहाइड्रेशन का शिकार था। डॉक्टरों ने यह भी बताया कि PUBG में कॉम्पिटिशन के कारण वह मानसिक तनाव से भी जूझ रहा था।

उसका इलाज कर रहे डॉ. के विनोद कुमार के मुताबिक जब उसे अस्पताल ले जाया गया तो वह पूरी तरह से होश में भी नहीं था और कुछ पूछने पर जवाब नहीं दे पा रहा था। पीड़ित की मां के मुताबिक उसे जब भी समय मिलता था वह पबजी खेलता था और बीच में अखबार बांटने जाता था।

उसकी मां ने बताया कि छुट्टी वाले दिन वह पूरे दिन पबजी खेलता था। हालांकि यह पहली बार नहीं है जब युवक को पबजी खेलने के कारण अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। कुछ दिन पहले भी उसे डिहाइड्रेशन की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था, हालांकि बाद में उसे डिस्चार्ज कर दिया गया था। यह डिहाइड्रेशन भी पबजी खेलने के कारण हुआ था, क्योंकि पबजी के कारण उसने खाना-पीना छोड़ दिया था।
loading...