Warning: Invalid argument supplied for foreach() in /home/tezzbuz1/public_html/hindi/wp-content/themes/jnews/jnews/class/ContentTag.php on line 47
Warning: Invalid argument supplied for foreach() in /home/tezzbuz1/public_html/hindi/wp-content/themes/jnews/jnews/class/ContentTag.php on line 29

इस माह सोमवार को रेल यात्रियों को आगरा-दिल्ली और टूंडला-कानपुर रूटों पर ट्रेनों के निरस्त रहने से परेशानी का सामना करना पड़ेगा। वहीं, टूंडला में चार सितंबर से शुरू होने जा रहे मेगा ब्लाक के दौरान छह यात्री ट्रेनों को आगरा कैंट स्टेशन से होकर गुजारा जाएगा। इसका फायदा रेल यात्री उठा सकेंगे।
बल्लभगढ़ स्टेशन पर नॉन इंटरलाकिंग कार्य के कारण आगरा से दिल्ली की ओर जाने वाली 52 ट्रेनें दो से नौ सितंबर तक अलग-अलग दिनों में निरस्त रहेंगी। ऐसे में तिरुवनंतपुरम, बंगलुरू, पुणे, गोवा, हैदराबाद, रायगढ़, जम्मू तवी आदि शहरों की ओर जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
इनमें ताज, दिल्ली-आगरा इंटरसिटी, गोंडवाना, मंगला, महाकौशल, स्वर्ण जयंती, इंदौर देहरादून, श्रीधाम, हीराकुंड, झेलम, कर्नाटका, तूफान, एपी एक्सप्रेस, तिरुकुरल एक्सप्रेस आदि शामिल हैं। ऐसे में अगर इन ट्रेनों में सफर के लिए निकलें तो पहले रेलवे से पूछताछ जरूर कर लें।