बहुत सारे लोगों को लगता है कि फ़िल्म का सारा पैसा डायरेक्टर कमाता है हम आपको सबसे पहली बात तो यह बता रहे है कि पैसा डायरेक्टर नही प्रोड्यूसर कमाता है। डायरेक्टर किसी भी फिल्म डायरेक्शन के लिए आम नायकों की तरह फीस पहले ही ले लेता है।

बात रही फिल्म रिलीज के बाद पैसा कमाने की तो फ़िल्म सिनेमाघरों में लगती है। वहां टिकट से पैसे कमाए जाते हैं। अब इन पैसों का बँटवारा हर सप्ताह के आधार पर प्रोड्यूसर तथा सिनेमाघर के मालिक के बीच होता है। जो फ़िल्म सिनेमाघर में लगने से पहले ही निर्धारित हो जाता है कि पहले सप्ताह की कमाई का 70 प्रतिशत प्रोड्यूसर का बाकी 30 प्रतिशत सिनेमाघर मालिक का। यह प्रति सप्ताह का अलग अलग होता है। एक बात और सिनेमाघर मालिक को फ़िल्म रिलीज से पहले भी प्रोड्यूसर को पैसा देना होता है। अब तो ऐसा भी होता है कि प्रोड्यूसर पहले ही पैसा ले लेते हैं फिर यदि फ़िल्म नही चली तो सिनेमाघर मालिक को नुकसान उठाना पड़ता है। ऐसा अधिकतर बड़ी बजट फिल्मो के साथ ही होता है।

loading...