
दुनिया की लग्जरी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Apple ने 10 सितंबर को होने वाली इवेंट के लिए मीडिया इनवाइट भेज दिया है. एपल का इवेंय 10 सितंबर को सिलिकॉन वैली कैंपस में होगा. इस इवेंट में आईफोन की 11 सीरीज लॉन्च होगी. बता दें कि हर साल एपल का एवेंट क्रिसमस हॉलिडे शॉपिंग सीजन से पहले होता है.10 सितंबर को आयोजित होने वाले इवेंट में iPhone 11 के लॉन्च होने की उम्मीद की जा रही है. कहा जा रहा है कि इस बार भी पिछले साल की तरह आईफोन 11 सीरीज के तहत तीन आईफोन पेश होंगे. आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार से
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि कुछ दिन पहले ही आईओएस 13 के बीटा वर्जन के कोड में एक स्क्रीनशॉट सामने आया था जिसमें 10 सितंबर की तारीख नजर आई थी. हाल ही सामने आए स्क्रीनशॉट में “HoldForRelease” लिखा हुआ था.
एक स्क्रीनशॉट के सामने आने के बाद ही से ही माना जा रहा है कि 10 सितंबर को ही एपल का इवेंट होगा, क्योंकि पिछले साल बीटा वर्जन में 12 सितंबर की तारीख थी और इसी दिन तीन नए आईफोन लॉन्च हुए थे जिनमें आईफोन XR भी शामिल था.iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max में ट्रिपल लेंस कैमरा सेटअप होगा. इसके अलावा इन दोनों आईफोन में एपल का A13 बायोनिक प्रोसेसर उपलब्ध कराया जा सकता है.
loading...