Warning: Invalid argument supplied for foreach() in /home/tezzbuz1/public_html/hindi/wp-content/themes/jnews/jnews/class/ContentTag.php on line 47
Warning: Invalid argument supplied for foreach() in /home/tezzbuz1/public_html/hindi/wp-content/themes/jnews/jnews/class/ContentTag.php on line 29

पश्चिम बंगाल में बीजेपी सांसद की कार के साथ तोड़फोड़ का मामला सामने आया है. यह हमला बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह की कार पर किया गया है. अर्जुन सिंह ने टीएमसी समर्थकों पर कार तोड़ने का आरोप लगाया है. घटना पश्चिम बंगाल के नॉर्थ 24 परगना की है. बीजेपी सांसद श्यामनगर पार्टी कार्यकर्ताओं के पास पहुंचे थे. इस बीच टीएमसी कार्यकर्ताओं ने उनकी गाड़ी के साथ तोड़फोड़ की.
बीजेपी सांसद के नेतृत्व में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जाकर पार्टी ऑफिस को अपने नियंत्रण में ले लिया था, वहीं ममता बनर्जी के तस्वीर वाले बैनर को भी नीचे उतार दिया था. इसी को लेकर दोनों पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच टकराव हुआ. इसी क्रम में अर्जुन सिंह की गाड़ी पर हमला किया गया और उनकी गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिए थे.
यही पार्टी ऑफिस लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने टीएमसी से अपने कब्जे में ले लिया था. उन्होंने इस हमले के लिए ममता बनर्जी को जिम्मेदार ठहराया. बीजेपी सांसद ने धमकी देते हुए कहा था कि अगर इस प्रकार की घटनाएं नहीं रुकीं तो टीएमसी से भी इसी प्रकार का व्यवहार किया जाएगा.

अर्जुन सिंह ने कहा, टीएमसी समर्थकों ने मुझे नहीं छुआ. मेरे पास मेरी सुरक्षा थी, लेकिन मेरी कार के साथ तोड़फोड़ की गई. किसी ने इसकी शिकायत पुलिस से नहीं की. मुझे मालूम है कि ये सब ममता बनर्जी के इशारे पर हुआ है. आज मेरी कार तोड़ी गई है लेकिन कल इसकी क्या गारंटी है कि किसी टीएमसी समर्थक के साथ भी ऐसा नहीं किया जाएगा? इससे गृह युद्ध की संभावना है.
टीएमसी नेता ज्योतिप्रिया मुल्लिक ने बीजेपी सांसद पर पार्टी ऑफिस पर कब्जा करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि हमने अपने कार्यकर्ताओं से कह दिया है कि राज्य के सभी पार्टी ऑफिस पर टीएमसी का कब्जा होना चाहिए. बीजेपी जबरन टीएमसी दफ्तरों पर अपना कब्जा जमा रही है.
पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री ने कहा, बीजेपी ने जबरन टीएमसी के पार्टी ऑफिस पर कब्जा कर लिया है और इन पर भगवा रंग कर दिया है. अब तक, 180 से ज्यादा पार्टी ऑफिस पर बीजेपी ने जबरन कब्जा कर लिया है और हम उन्हें वापस लेंगे. यह स्पष्ट है. यहां तक कि खुद सीएम ममता बनर्जी ने भी पार्टी के एक ऐसे ऑफिस को अपने कब्जे में ले लिया है जिसे नैहाटी की अपनी अंतिम यात्रा के दौरान बीजेपी ने अपने कब्जे में लेने का प्रयास किया था.
loading...