दोस्तों भारत की आधी से ज्यादा आबादी बस से सफर करती है। भारत में लाखो बसें चलती है, जो एक राज्य से दूसरे राज्य होकर गुजरती है। लेकिन दोस्तों आज हम आपको हमारी पोस्ट से भारत की एकमात्र ऐसी बस के बारे में बताने जा रहे हैं, जो भारत के 4 राज्यों से होकर गुजरती है। दोस्तों में बता दे कि यह बस जोधपुर से कर्नाटक जाती है। दोस्तो इस बस द्वारा तय किया जाने वाला सबसे प्रसिद्ध रूट आपको 1935 किलोमीटर के सफर पर ले जायेगा और इस सफर में आपको 36 घंटे लगेंगे। दोस्तों इस बस का टिकट का मूल्य 1500 रुपये से ले कर 4000 रुपये तक है। आखरी समय में जल्दबाज़ी न करें। अच्छा होगा की आप इस बस का टिकट कुछ समय पहले ही बुक कर लें।
इन 4 राज्यों से गुजरती है यह बस

यह बस आपको भारत के चार राज्य, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र और कर्णाटक में ले कर जाएगी और इस सफर में आपको दर्जनों ऐसे शहर और गांव मिलेंगे जिनके बारे में आज तक आपको नहीं पता होगा।
इन 9 मुख्य बस स्टेशन से गुजरती है यह बस

जोधपुर, पालनपुर, अहमदाबाद, वापी, मुंबई , पुणे, कोल्हापुर, हुब्बली, बंगलोर।
loading...