Warning: Invalid argument supplied for foreach() in /home/tezzbuz1/public_html/hindi/wp-content/themes/jnews/jnews/class/ContentTag.php on line 47
Warning: Invalid argument supplied for foreach() in /home/tezzbuz1/public_html/hindi/wp-content/themes/jnews/jnews/class/ContentTag.php on line 29

बिग बॉस 13 में इस बार क्या नया होगा ये सवाल सबसे ज्यादा चर्चा में बना हुआ है. इस सवाल का जवाब देते हुए सलमान खान पर शूट किया गया बिग बॉस 13 का नया प्रोमो रिलीज हो गया है. इस प्रोमो में सलमान खान, सुरभि ज्योति और करण वाही के साथ नजर आ रहे हैं.
कलर्स टीवी के इंस्टाग्राम पर जारी किए गए वीडियो में सलमान खान कहते हुए नजर आते हैं कि इस बार सितारे बिग बॉस में खोलेंगे पिटारे. कुछ भागते-भागते करेंगे प्यार. शो के इस प्रोमो को शेयर करते हुए कलर्स टीवी ने कैप्शन में लिखा है, ‘हाई स्पीड धमाका और सेलेब्रिटीज के ग्लैमर का तड़का होगा इस सीजन में.’
बिग बॉस 13 के प्रोमो में सलमान खान के साथ सुरभि ज्योति के नजर आने से ये साफ हो रहा है कि वो शो का हिस्सा बनेंगी. इसके पहले एक्ट्रेस ने कहा था शो में आना तय नहीं है. उन्होंने कहा था कि मैं इस शो को पिछले दो सीजन से लगातार फॉलो कर रही हूं और यह मेरे लिए एक चुनौती है, जिसके लिए मैं बिल्कुल भी फिट नहीं हूं. इस घर में जीने के लिए लोगों में बहुत धैर्य होना चाहिए.’ हालांकि प्रोमो में उनकी मौजूदगी से अब ऐसा लग रहा है कि शायद सुरभि शो का हिस्सा बन सकती हैं.
बता दें कि बिग बॉस 13 को सलमान खान होस्ट करते नजर आएंगे. इस बार ‘बिग बॉस’ में चंकी पांडे, सिद्धार्थ शुक्ला, देवोलीना भट्टाचार्जी, आदित्य नारायण, मुग्धा गोडसे और ऋचा भद्रा जैसे सेलिब्रिटी नजर आ सकते हैं. शो का सेट इस बार लोनावला में ना बनाकर गोरेगांव फिल्म सिटी में ही तैयार किया जा रहा है.
loading...