क्रिकेट विश्व का सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला खेल हैं. क्रिकेट के इस खेल प्रत्येक खिलाड़ी के खेलने का अंदाज अलग-अलग होता हैं. कई बार ऐसा हुआ जब कई गेंदबाजो के एक्शन के सवाल किये गये हैं. आज के अपने लेख में हम विश्व के उन बल्लेबाजो के बारे में बात करने वाले हैं जो खेलते समय कुछ अलग तरह नजर आते हैं. आइये जानते कौन हैं वो बल्लेबाज.
नम्बर ५. तिलकरत्ने दिलशान

दिलशान श्रीलंका के एक शानदार बल्लेबाजों में एक थे जो स्कूप शॉट काफी अच्छा खेलते थे| यह उनका ट्रेडमार्क शॉट भी खा जा सकता हैं.
नम्बर ४. शिवनारायण चंद्रपाल

शिवनारायण चन्द्रपाल वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज थे इनका बल्लेबाजी का अंदाजकुछ अलग था. बल्लेबाजी करते समय एक अलग ही फुटवर्क बनाया करते थे|
नम्बर ३. स्टीव स्मिथ

स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के मध्यक्रम के दिग्गज बल्लेबाज है जो फ़िलहाल एशेज में शानदार प्रदर्शन कर रहे है| स्मिथ के बल्लेबाजी करने का तरीका सबसे अनोखा है|
नम्बर २. केविन पीटरसन
पीटरसन इंग्लैंड के पूर्व तूफानी बल्लेबाज है जो अपने ताकतवर शॉट के लिए काफी मशहूर हुआ करते थे. पीटरसन का बल्लेबाजी का अंदाज काफी शानदार था. वह स्विच हिट लगाने में काफी माहिर थे|
नम्बर १. राहुल द्रविड़

पूर्व भारतीय बल्लेबाज राहुल द्रविड़ काफी शानदार तरीके से स्क्वायर कट लगाया करते थे| ये नजारा काफी शानदार होता था.
loading...