आज की इस आर्टिकल में, मैं आपको बताने जा रहा हूं। घूमने के साथ सस्ती शॉपिंग सफर को बना देगी मजेदार इसी के बारे में कुछ बातें लेकिन इस को शुरू करने से पहले आपने मेरे टेक्निकल इंटरटेनमेंट चैनल को फॉलो नहीं किया है तो ऊपर की दिए गए पीले कलर के बटन को क्लिक करके मेरे चैनल को कर लीजिए फॉलो ताकि इसी तरह की लेटेस्ट न्यूज़ ऑफ़ सबसे पहले पढ़ सके तो चलिए शुरू करते हैं।
घूमना और शॉपिंग दो ऐसी चीजें हैं जिनका नाम सुनते ही हर व्यक्ति चंगा हो जाता है। इससे आप जगह के साथ-साथ वहां की कला को भी करीब से देखते हैं। किसी विशेष जगह की खूबसूरत हस्तकलाओं की शॉपिंग करना किसी को भी उत्साहित कर देगा। जी हां, तो तैयार हो जाइए क्योंकि 25 सितंबर से 23 अक्टूबर के बीच जब भी आपको समय मिले आराम से दिल्ली से पांच घंटे की दूरी पर बसे जयपुर का सफर तय करें। यहां पहुंचकर उस मेले का हिस्सा बन सकते हैं जिसे आप अक्सर तस्वीरों में देखते हैं।
इस साल जयपुर शॉपिंग फेस्टिवल 25 सितंबर से 23 अक्टूबर तक आयोजित होगा। हर बार की तरह इस बार भी यह शॉपिंग फेस्टिवल जबरदस्त होगा। अब तक हर साल इस फेस्ट की शुरूआत किसी न किसी बॉलीवुड सिलेब्रिटी के द्वारा किया जाता रहा है। तो शॉपिंग का लुत्फ लेने के साथ आप बॉलीवुड स्टार मिलने का मौका भी है।
इस फेस्ट को हर साल दिवाली से करीब एक महीने पहले आयोजित किया जाता है, यानी दिवाली के खूबसूरत दीये, लैंप, कैंडिल और भी बहुक कुछ खरीद सकते हैं। इससे लोगों के लिए एक ही जगह से दिवाली की शॉपिंग करना आसान हो जाता है। जयपुर शॉपिंग फेस्टिवल में आप घर की डेकोरेशन से लेकर लगभग हर जरूरत से जुड़ा सामान खरीद सकते हैं।
यहां एक से बढ़कर एक कपड़े, आर्ट वर्क, किचन का सामान, घर के लिए फर्नीचर, ऑफिस डेकोर से जुड़ी चीजें खरीद सकते हैं। यहां आप फास्ट फूड से लेकर राजस्थानी खाने तक अलग-अलग जायका भी चख सकते हैं। फेस्ट में ड्रिंक्स के भी कई बेहतरीन फ्लेवर का स्वाद लिया जा सकता है।