सदी के महानायक अमिताभ बच्चन सोशली भी काफी अवेयर है। हाल ही में सामाजिक जागरूक से भरपूर उनका बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है मेरे लिए बेटी श्वेता नंदा और अभिषेक बच्चन दोनों ही बराबर हैं। ऐसे में मेरे मरने के बाद मेरी जितनी भी और जो भी संपत्ति है वो मेरे दोनों बच्चों में बराबर बंटेगी।

गौरतलब है कि बिग बी बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के ब्रांड एंबेसेडर भी हैं, साथ ही वो सामाजिक मुद्दों पर अपनी बेबाक राय भी रखते हैं। अमिताभ ने ये बयान हाल ही में एक इवेंट के दौरान दिया था। जिसमें उनसे उनकी वसीयत के बारे में पूछा गया था।
इससे पहले वो साल 2017 में इस मुद्दे से संबधित ट्वीट भी कर चुके हैं। उन्होंने एक फोटो अपने अकाउंट पर शेअर किया था, ये फोटो जेंडर इक्वेलिटी से संबधित था। उन्होंने लिखा था कि फोटो सब कुछ कह रही है, मेरे मरने के बाद मेरी संपत्ति बेटा और बेटी में बराबर बांटी जाएगी।
loading...